सीबीआई का एक्शन... ठेकेदार से रिश्वत लेते पकड़े गए MES के तीन अधिकारी

Wait 5 sec.

सागर के एमईएस (मिलट्री इंजीनियरिंग सर्विस) कार्यालय में गुरुवार को सीबीआइ ने छापा मारा। तीन अधिकारियों को एक ठेकेदार से 80 हजार रुपये रिश्चत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। गिरफ्तार आरोपितों में एमईस के अधिकारी नीतेश कुमार, राकेश कुमार और दीपक है।