कोइराला से लेकर सुशीला तक..नेपाल के कितने नेताओं ने DU, JNU, BHU से की पढ़ाई?

Wait 5 sec.

Nepal Prime Ministers: नेपाल में केपी शर्मा ओली की सरकार गिरने के बाद सुशीला कार्की को अंतरिम प्रधानमंत्री बनाने की चर्चा है, लेकिन क्या आपको पता है कि नेपाल के सुशीला कार्की, बाबुराम भट्टराई, गिरीजा प्रसाद कोइराला और तुलसी गिरी जैसे कई बड़े नेताओं ने भारत की टॉप यूनिवर्सिटीज BHU, JNU, DU और कलकत्ता यूनिवर्सिटी से पढ़ाई की है.