यूपी: भाई ने उजाड़ दिया बहन का सुहाग, जीजा के सिर में गोली मारी, नहर किनारे मिली लाश

Wait 5 sec.

बागपत जिले में हुए एक हत्याकांड ने सभी को दहला दिया. आरोप है कि साले ने अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया. जीजा का शव नहर के किनारे बरामद हुआ. गोली उसके सिर से सटाकर मारी गई थी. बॉडी लहूलुहान हालत में मिली तो परिवार में कोहराम मच गया.