32 खाते फ्रीज कराए, 14 हजार किमी की खाक छानी, एक साल बाद पकड़े गए 6 ठग, 40 लाख नगद बरामद

Wait 5 sec.

आरोपितों के कब्जे से 40 लाख रुपये की रकम भी जब्त की गई है। इन लोगों ने सेवानिवृत्त महिला से 41 लाख रुपये ठगे थे। महिला की शिकायत के बाद बालाघाट पुलिस ने 32 संदिग्ध खातों का गहन विश्लेषण किया, जिसके बाद आरोपितों का पता चला।