हिसार-जयपुर फ्लाइट शुरू:1 घंटे का सफर, ₹2300 किराया; DGCA की आपत्ति, प्रोटोकॉल टूटने पर CM ने वर्चुअली उद्घाटन किया

Wait 5 sec.

हरियाणा में हिसार के महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट से शुक्रवार को जयपुर के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू हो गई। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने वर्चुअली हिसार-जयपुर फ्लाइट को रिमोट का बटन दबाकर रवाना किया। इस दौरान CM ने कहा कि अगले चरण में हिसार-चंडीगढ़ फ्लाइट को जम्मू तक एक्सटेंड किया जाएगा। DGCA की आपत्ति और प्रोटोकॉल टूटने की वजह से सीएम इस बार उद्घाटन करने एयरपोर्ट नहीं आए। कार्यक्रम में पूर्व मंत्री डॉ कमल गुप्ता भी पहुंचे। उन्होंने सांसद जय प्रकाश पर निशाना साधा। गुप्ता ने कहा सांसद को हिसार हवाई अड्डे से पता नहीं क्यों परेशानी है। उन्होंने कहा कि जहाज में ज्यादा से ज्यादा लोग यात्रा करें। पहले दिन 28 पैसेंजर जयपुर रवाना हुए। यात्री सोमेश कुमार ने कहा कि यह फ्लाइट उपयोगी साबित होगी। उन्होंने कहा कि मुंबई के लिए भी फ्लाइट शुरू होनी चाहिए। हिसार से विमान हर शुक्रवार शाम 5:35 बजे उड़ान भरकर करीब एक घंटे बाद शाम 6:40 बजे जयपुर पहुंचेगा। इस उड़ान का किराया टैक्स सहित लगभग 2300 रुपए होगा, जबकि सीट बुकिंग का चार्ज अलग से लिया जाएगा। इससे पहले हिसार से दिल्ली, अयोध्या और चंडीगढ़ के लिए भी उड़ान सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। सिविल एविएशन मंत्री विपुल गोयल का कहना है कि हिसार से जयपुर के बाद जल्द ही जम्मू और कोलकाता के लिए फ्लाइट शुरू की जाएगी। सड़क के रास्ते 5 घंटे का सफर, अब एक घंटे में पहुंचेंगेहिसार से जयपुर की सड़क से दूरी लगभग 350 किलोमीटर है, जिसे तय करने में लगभग 5 घंटे लगते हैं। वहीं, ट्रेन से यह सफर और भी लंबा हो जाता है। ऐसे में हवाई यात्रा शुरू होने से यह सफर लगभग एक घंटे में पूरा हो सकेगा। हिसार से जयपुर हजारों यात्री ट्रेन और निजी वाहनों से जाते हैं। जयपुर में इलाज करवाने और व्यवसायिक कार्यों के लिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है। डीजीसीए की आपत्ति के बाद वर्चुअली उद्घाटन करना पड़ा9 जून को मुख्यमंत्री ने हिसार से चंडीगढ़ की फ्लाइट का उद्घाटन किया था। उद्घाटन कार्यक्रम पर एयरपोर्ट की सुरक्षा के मानक पूरी तरह टूट गए थे। डीजीसीए ने फ्लाइट के बार-बार उद्घाटन पर आपत्ति जताई थी। इसके बाद कहा गया था कि आगे से एयरपोर्ट के अंदर कोई भी VIP बिना टिकट के सीधे प्रवेश नहीं कर पाएगा। इससे आने-जाने वाले हर व्यक्ति का रिकॉर्ड रखा जा सकेगा। पहले कोई भी आसानी से अंदर आ जाता था। डीजीसीए की आपत्ति और किसी भी विवाद से बचने के लिए इस बार मुख्यमंत्री ने वर्चुअली उद्घाटन किया। एक साल पहले मुख्यमंत्री ने घोषणा की थीएक साल पहले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार एयरपोर्ट से पांच स्थानों चंडीगढ़, अयोध्या, अहमदाबाद, जयपुर और जम्मू के लिए फ्लाइट संचालित करने की घोषणा की थी। पंचकूला के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में हरियाणा सरकार के नागरिक उड्डयन विभाग और एलायंस एयर एविएशन लिमिटेड के बीच हवाई कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर भी हुए थे। इस समझौते के बाद, हिसार से अयोध्या, दिल्ली और चंडीगढ़ के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू हो चुकी हैं। जयपुर के लिए भी फ्लाइट फाइनल हो चुकी है। हालांकि, अहमदाबाद और जम्मू के लिए फ्लाइट सेवाएं शुरू होना अभी बाकी है। सरकार ने हाल ही में कोलकाता के लिए भी फ्लाइट चलाने का फैसला लिया है। 7 साल में 8 बार हो चुका हिसार एयरपोर्ट का उद्घाटन-शिलान्यास...