त्योहारों से पहले महंगा हुआ हवाई सफर, बड़े शहरों से भोपाल का कितना किराया?

Wait 5 sec.

Bhopal News: पब्लिक का कहना है कि त्योहारों पर अपनों से मिलने के लिए हवाई यात्रा (Air Fare on Diwali 2025) करना अब महंगा होता जा रहा है. यदि DGCA किराये पर कोई सीमा तय नहीं करता है, तो आने वाले समय में किराया और भी बढ़ सकता है.