नेपाल में भड़की Gen Z क्रांति और बिगड़े हालात के बीच बिहार के मजदूर मजबूरी में पैदल भारत लौट रहे हैं. बगहा के वाल्मीकिनगर बॉर्डर पर मजदूरों की भीड़ देखी गई. भूख, प्यास और डर के बीच कई दिनों का सफर तय कर मजदूर पहुंचे. बुटवल से पैदल लौटे मजदूरों ने बताया कि काम, ठहरने और खाने की कमी ने उन्हें घर लौटने को मजबूर कर दिया.