iPhone 17 लॉन्च इवेंट में Siri और AI का नाम तक नहीं… आखिर क्यों चुप रहा Apple?

Wait 5 sec.

iPhone 17 Launch Event के दौरान Tim Cook ने Siri और AI के बारे में ज्यादा बात नहीं की है. लेकिन पिछले साल का इवेंट उठा कर देखें तो लॉन्च इवेंट्स पर कंपनी ज्यादातर AI की ही बात करती रही है. इस बार ऐसा क्या हुआ जिसकी वजह से ऐपल ने AI को लेकर ना ज्यादा बात की है और ना ही अपने फोन्स में AI पावर्ड फीचर्स का दावा किया है.