Ank Jyotish 11 September 2025: आज के अंक ज्योतिष के अनुसार, सभी मूलांक के जातकों के लिए सोच-समझकर फैसले लेने का है. अंक 1 वालों को आध्यात्मिक एकाग्रता और अंक 2 वालों को संतान सुख प्राप्त होगा. हालांकि, अंक 1 से 9 तक के सभी जातकों को स्वास्थ्य और रिश्तों पर ध्यान देना चाहिए. पढ़ें मूलांक 1-9 तक के जातकों का आज का अंक ज्योतिष.