मध्य प्रदेश सरकार की मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना में अब विधायकों के परिवारजन और भाजपा नेता भी लाभार्थी बनने लगे हैं। राजगढ़ जिले से सोमवार को 179 तीर्थयात्रियों का एक दल असम स्थित मां कामाख्या धाम के दर्शन के लिए रवाना होगा। इसमें खिलचीपुर के भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी की दोनों पत्नियों का भी नाम है।