Indore एमवाय अस्पताल चूहा कांड... पहले चूहों को करते थे नजरअंदाज, अब 14 दिन में 40 पकड़े

Wait 5 sec.

Indore News: अस्पताल परिसर में अस्पताल में चूहों के सैकड़ों बिल है। यह बिल तलघर, वॉर्ड की दीवारों, गार्डन, अस्पताल की दीवारों के पास आदि जगह स्थित है। इन बिलों को बंद करने का कार्य PWD द्वारा किया जाएगा। इसके लिए विभाग के इंजीनियर ने नौ सितंबर को तलघर सहित अस्पताल के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया था। विभाग द्वारा इसके लिए सर्वे भी किया जाएगा।