लंबे वक्त तक सिर झुकाए चलाती थी मोबाइल, 20 साल की लड़की के लिए हुई मुसीबत!

Wait 5 sec.

ताइवान में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 20 वर्षीय छात्रा को मोबाइल फोन का अत्यधिक इस्तेमाल इतना भारी पड़ा कि उसकी गर्दन 60 साल के बुज़ुर्ग जैसी हो गई. युवती लगातार सिरदर्द और “पत्थर जैसी सख्त गर्दन” की समस्या लेकर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. येह त्सुंग-हसुन (Yeh Tsung-Hsun) के पास पहुंची.