Jitiya Vrat 2025 Puja Vidhi: आज जितिया व्रत 5 शुभ संयोग में है. इसमें माताएं निर्जला व्रत रखकर जीमूतवाहन, मादा चील और सियार की पूजा करती हैं. यह व्रत अष्टमी के सूर्योदय से नवमी के सूर्योदय तक चलता है. पूजा में जीवित्पुत्रिका व्रत कथा सुनती हैं. आइए जानते हैं जितिया की पूजा विधि, सामग्री, मुहूर्त, नियम और पारण के बारे में.