नेपाल में Gen-Z क्रांति के दौरान एक मोबाइल ऐप काफी चर्चा में रहा है, जिसका नाम Discord App है. कभी गेमिंग के रूप में शुरू हुआ ये ऐप आज नेपाल Gen-Z क्रांति में काफी यूज किया गया है. इसके अंदर कई फीचर्स हैं, जो दूसरे ऐप में नहीं मिलते हैं. रिपोर्ट्स में दावा किया है कि Discord App पर वोटिंग से नेपाल में प्रधानमंत्री का चुनाव हुआ है.