हम सब चाहते हैं कि हमारी स्किन हमेशा साफ, ग्लोइंग और हेल्दी दिखे। इसके लिए हम मार्केट में मिलने वाले महंगे और ब्रांडेड प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें मौजूद केमिकल्स लंबे समय में आपकी स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकते हैं? हर किसी की स्किन टाइप अलग होती है। किसी की ड्राई, किसी की ऑयली और किसी की सेंसिटिव। अगर आप बिना समझे कोई भी प्रोडक्ट इस्तेमाल कर लेते हैं, तो स्किन पर एलर्जी, पिंपल्स या रैशेज जैसी दिक्कतें हो सकती हैं। असल में, आपकी स्किन को सबसे ज्यादा फायदा नेचुरल इंग्रेडिएंट्स से मिलता है, जिन्हें आप आसानी से घर पर इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में हम अपनी स्किन टाइप को पहचान कर घर पर नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं और बिना केमिकल्स के खूबसूरती पा सकते हैं। ऐसे में आज हम जरूरत की खबर में जानेंगे कि- सवाल- स्किन टाइप कितनी तरह की होती है? जवाब- स्किन केयर शुरू करने से पहले अपनी स्किन टाइप को जानना बहुत जरूरी है, क्योंकि हर किसी की स्किन अलग तरह से रिएक्ट करती है। मुख्य रूप से स्किन टाइप चार तरह की होती है। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। अगर स्किन टाइप के हिसाब से सही प्रोडक्ट या फेस पैक का इस्तेमाल न किया जाए तो स्किन प्रॉब्लम्स और बढ़ सकती हैं। सवाल- अपनी स्किन टाइप को घर पर कैसे पहचानें? जवाब- इसके लिए एक आसान टेस्ट है। अपना चेहरा हल्के फेसवॉश से धोकर 20 मिनट बिना कुछ लगाए छोड़ दें। अब टिश्यू पेपर से पूरे चेहरे को दबाएं। सवाल- सेंसिटिव स्किन के लिए कौन-सा नेचुरल फेस पैक सही है? जवाब- सेंसिटिव स्किन के लिए नेचुरल गुलाब जल वाला फेस पैक बना सकते हैं। आइए इसे बनाने की विधि ग्राफिक के जरिए समझते हैं। रोज फेस पैक के फायदेगुलाब की पंखुड़ियों में मौजूद नैचुरल ऑयल्स स्किन को गहराई से हाइड्रेट रखते हैं और उसे ताजगी प्रदान करते हैं। हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों की वजह से स्किन को इंफेक्शन और जलन से बचाती है, साथ ही स्किन को हील भी करती है। वहीं, बादाम पाउडर विटामिन-ई और एंटीऑक्सीडेंट्स से भरपूर होता है, जो स्किन को पोषण देकर उसमें नैचुरल ग्लो लाता है। सवाल- ऑयली स्किन वालों के लिए कौन-सा फेस पैक अच्छा रहेगा? जवाब- ऑयली स्किन होने पर गर्मियों और बारिश के दिनों में खासी परेशानी होती है, जब स्किन पर बार-बार तैलीय परत आ जाती है। इसके लिए हम कुछ तरीके अपना सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। मुल्तानी मिट्टी फेस पैक के फायदेमुल्तानी मिट्टी एक्स्ट्रा ऑयल सोखकर पिंपल्स रोकती है। नागकेसर स्किन को बैलेंस करता है और ऐलोवेरा जूस नेचुरल टोनर का काम करता है। सवाल- एक्ने या पिंपल्स से परेशान हैं तो स्किन के लिए क्या करें? जवाब- नीम वाला फेस पैक लगाने के एक्ने की समस्या खत्म होती है। आइए इसे तैयार करने की विधि ग्राफिक के जरिए समझते हैं। नीम और हल्दी फेस पैक के फायदेनीम में मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण स्किन से बैक्टीरिया को खत्म करके पिंपल्स और एक्ने को कम करने में मदद करते हैं।हल्दी अपने एंटी-इंफ्लेमेटरी और हीलिंग गुणों की वजह से स्किन को अंदर से रिपेयर करती है और उसे हेल्दी बनाती है। वहीं, मेथी पाउडर स्किन को ठंडक पहुंचाता है और सूजन या जलन से तुरंत राहत दिलाता है। सवाल- ड्राई स्किन के लिए कौन-सा होममेड पैक सही है? जवाब- ड्राई स्किन के लिए कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक में समझते हैं। हनी-ओट्स फेस पैक के फायदे ओटमील स्किन की नेचुरल मॉइश्चर बैरियर को मजबूत करता है, जिससे स्किन ड्राईनेस और डैमेज से बची रहती है। शहद एक नेचुरल मॉइश्चराइजर है, जो स्किन को गहराई से हाइड्रेट करके स्मूद बनाता है। वहीं, गुलाबजल एक नेचुरल हाइड्रेटर की तरह काम करता है, जो स्किन को तुरंत ताजगी प्रदान करता है। सवाल- सन टैन हटाने के लिए कौन-से घरेलू उपाय हैं? जवाब- इसके लिए भी आप अपने घर पर नेचुरल फेस पैक बना सकते हैं। आइए इसे ग्राफिक के जरिए समझते हैं। लाल मसूर और चंदन फेस पैक के फायदेमसूर दाल स्किन के लिए एक बेहतरीन नेचुरल एक्सफोलिएटर है, जो डेड स्किन हटाकर डिटेनिंग में मदद करती है और चेहरे की रंगत निखारती है। चंदन पाउडर अपनी ठंडी और हीलिंग प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। यह पिगमेंटेशन को कम करने के साथ-साथ सनबर्न से भी राहत दिलाता है। यह स्किन टोन को हल्का करके चेहरे को फ्रेश और ग्लोइंग बनाता है। …… स्किन हेल्थ से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें जरूरत की खबर- सर्दियों के लिए 10 स्किन केयर टिप्स: ठंड में क्यों रूखी होती है त्वचा, डर्मेटोलॉजिस्ट से जानिए कैसे रखें ख्याल सर्दियों में ठंड से बचने के लिए लोग गर्म पानी से नहाना पसंद करते हैं। गर्म पानी भी स्किन से जुड़ी समस्याओं को बढ़ा सकता है। इसलिए इस मौसम में हमें अपनी स्किन की अतिरिक्त देखभाल करने की जरूरत होती है। पूरी खबर पढ़ें