लंदन में एंटी-इमिग्रेशन मार्च में करीब 1 लाख 10 हजार लोग शामिल हुए. इसका नेतृत्व टॉमी रॉबिन्सन कर रहे हैं, जिनका असली नाम स्टीफन याक्सली-लेनन है. वे 2009 में इंग्लिश डिफेंस लीग की स्थापना कर चुके हैं. रॉबिन्सन का आपराधिक रिकॉर्ड लंबा है और वे प्रवासन, इस्लाम और मीडिया के खिलाफ नकारात्मक बयानबाजी के लिए विवादित हैं.