ऑपरेशन सिंदूर के वक्त असीम मुनीर बंकर में छिपे थे:पूर्व भारतीय सेना अधिकारी बोले- PAK एयर डिफेंस हमारी एक मिसाइल भी नहीं रोक पाया

Wait 5 sec.

भारतीय सेना से रिटायर हो चुके लेफ्टिनेंट जनरल केजेएस ढिल्लों ने शनिवार को बताया कि, ऑपरेशन सिंदूर के वक्त पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर एक बंकर में छिप गए थे। जंग खत्म होने के बाद जनता की नजरों से बचने के लिए खुद को फील्ड मार्शल के पद पर प्रमोट कर लिया। न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में ढिल्लों ने आगे कहा कि भारत ने 10 मई को 11 पाकिस्तानी एयरबेस पर सटीकता से हमला किया। पाकिस्तान का एयर डिफेंस इतना कमजोर था कि हमारी एक भी मिसाइल को रोक नहीं सका। 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों के मारे जाने के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था। भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर (पीओजेके) में आतंकी ढांचे तबाह किए थे। साथ ही पाकिस्तान के एयरबेस को भी नुकसान पहुंचाया था। 10 मई को दोनों देशों के बीच युद्ध खत्म हुआ था। ढिल्लों बोले- पाकिस्तान ने युद्धविराम की भीख मांगीकेजेएस ढिल्लों ने कहा कि जब पाकिस्तान के DGMO 10 मई को दोपहर 3:35 बजे हमारे DGMO को फोन करते हैं और युद्धविराम की भीख मांगते हैं - तो हमारे लिए यह जीत है। जब वे मध्यस्थता और युद्धविराम की मांग करते हुए अमेरिका या सऊदी अरब भागते हैं - तो यह जीत है। जब हम कहते हैं कि हम नीतिगत तौर पर तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहते - तो यह जीत ही है। ऑपरेशन सिंदूर और सीजफायर- 2 ग्राफिक्स में समझिए... ---------------------- ये खबर भी पढ़ें... रक्षा सचिव बोले-ऑपरेशन सिंदूर सेना के लिए रियलिटी चेक बना: हमें अपनी ताकत बढ़ाने की जरूरत रक्षा सचिव राजेश कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि ऑपरेशन सिंदूर सशस्त्र बलों के लिए एक रियलिटी चेक साबित हुआ है। इससे पता चला कि हमें भविष्य के लिए कई क्षेत्रों में अपनी ताकत को और मजबूत करने की जरूरत है। सिंह पुणे में हुए सदर्न कमांड डिफेंस टेक सेमिनार (STRIDE 2025) में बोल रहे थे। पूरी खबर पढ़ें...