Gold Silver Price Jaipur: जयपुर सर्राफा बाजार में सोना और चांदी के भावों में उतार-चढ़ाव जारी है. शनिवार को सोने के भाव में 600 रुपए की बढ़ोतरी के बाद रविवार को 100 रुपए की गिरावट आई है. अब दस ग्राम शुद्ध सोने का भाव 1,12,700 रुपए हैं. जेवराती सोने के भाव भी 100 रुपए कम होकर 1,05,100 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए हैं. चांदी के भाव अपने उच्चतम स्तर पर बने हुए हैं, हालांकि रविवार को 500 रुपए की मामूली गिरावट दर्ज की गई है. वर्तमान में चांदी का भाव 1,31,700 रुपए प्रति किलो है.