बिहार में पिता की मौत के बाद बेटे ने 467 क्विंटल अनाज किया गबन,थाने में शिकायत दर्ज

Wait 5 sec.

सदर प्रखंड के बसडीला खास गांव में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) की दुकान चलाने वाले दुकानदार की मौत के बाद उनके पुत्र पर अनाज गबन का आरोप लगा है। आरोप है कि मृतक दुकानदार के बेटे ने पास मशीन तो जमा कर दी, लेकिन मशीन में दर्ज 467 क्विंटल अनाज का स्टॉक जमा नहीं कराया।