80 वर्षीय कामराजू रोज की तरह दांत घिस रहे थे, तभी गलती से दातून का एक टुकड़ा उनके गले से नीचे चला गया और फूड पाइप में फंस गया। दातून फंसते ही कामराजू को सीने में तेज दर्द और पेट में असहनीय पीड़ा होने लगी।