JFF 2025: जागरण फिल्म फेस्टिवल में प्रतीक गांधी की फिल्‍म Phule की स्‍क्रीनिंग, दर्शकों का दिल जीता

Wait 5 sec.

फिल्म फुले में अभिनेता प्रतीक गांधी ने अहम भूमिका को अदा किया है। मूवी को लेकर उन्होंने बताया है- पर्दे पर ज्योतिराव की भूमिका निभाना मेरी लिए सौभाग्य की बात है। सुधार, प्रतिरोध और आशा की कहानी पर हमारी पूरी फिल्म टिकी है।