फ्रांस में 'Block Everything' प्रोटेस्ट क्या है? सड़कों पर एक लाख प्रदर्शनकारी, मुश्किल में मैक्रों

Wait 5 sec.

फ्रांस में राष्ट्रपति मैक्रों ने बीत दिन ही सेबेस्टियन लेकोर्नू को देश का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है. नए पीएम का स्वागत प्रोटेस्ट के साथ किया जा रहा है और Block Everything प्रोटेस्ट के तहत हजारों लोग सड़कों पर उतरकर बजट में कटौती, वर्कप्लेस कल्चर और सरकार की नीतियों का विरोध कर रहे हैं.