Homemade Boondi tricks: अब आपके पास परफेक्ट बूंदी बनाने का आसान तरीका है. सही ट्रिक और थोड़ी सी प्रैक्टिस से आप घर पर ही बाजार जैसी गोल-मटोल बूंदी बना सकते हैं. चाहे इसे सीधे खाएं या लड्डू बनाकर रखें, इसका स्वाद हर किसी को लुभा लेगा. अगली बार जब आपका मन मीठा खाने का करे, तो बाहर से खरीदने के बजाय खुद घर पर ही ताज़ी और शुद्ध बूंदी बनाएं.