मानसून वापसी की तैयारी में है. हालांकि, अभी भी इसमें समय है. मगर उससे पहले ऐसा लगता है कि तबाही मचा कर जाएगी. कम से कम पूर्वी राज्यों में तो जरूर. पूर्वोत्तर भारत, दक्षिण में आंध्र और तेलंगाना, इधर पूर्वी उत्तर प्रदेश (यूपी) और बिहार में भारी बारिश का अलर्ट है. दिल्ली-एनसीआर में आज आसमान में बादल छाए रहने की संभावना है. हल्की बारिश भी हो सकती है. हालांकि, उमस से लोगों का हाल बेहाल है.