'कुछ चीजें खेल भावना से भी ऊपर, पहलगाम...', सूर्या ने बताई PAK के खिलाड़ियों से हाथ न मिलाने की वजह

Wait 5 sec.

भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से टॉस के वक्त और मैच के बाद हाथ नहीं मिलाया. उन्होंने कहा कि कुछ बातें खेल भावना से ऊपर होती हैं. यह फैसला भारत सरकार और बीसीसीआई की सहमति से लिया गया. हालांकि पाकिस्तानी टीम इस व्यवहार से निराश रही, लिहाजा सलमान अली आगा पुरस्कार समारोह में शामिल नहीं हुए.