'तुम ठुल्ले रोकने वाले कौन' चार युवकों ने आरक्षक को मारे थप्पड़, वर्दी भी फाड़ी

Wait 5 sec.

उक्त दोनों बाइकों को रोककर इतनी देर रात में घुमने का कारण पूछा। इस पर चारों ने नाम-पता बताने से इंकार कर दिया। ये चारों शराब के नशे में होकर इनके मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। चारों हम दोनों को गालियां देकर कहा कि तुम ठुल्ले कौन होते हो हमें चेक करने वाले।