'मर्दों के साथ एक बिस्तर पर नहीं सो सकती', बॉलीवुड एक्ट्रेस ने ठुकराया 'बिग बॉस' का करोड़ों का ऑफर

Wait 5 sec.

भारतीय टेलीविजन के सबसे बड़े रिएलिटी शो 'बिग बॉस' में शामिल होने के लिए लोग बेताब रहते हैं. वहीं कुछ कलाकार इस शो का ऑफर मिलने के बावजूद इसे रिजेक्ट कर चुके हैं. ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस ने दावा किया है कि उन्हें पिछले 11 सालों से 'बिग बॉस' का ऑफर मिल रहा है. शो में हिस्सा लेने के लिए उन्हें करोड़ों रुपए की फीस भी ऑफर की जाती है. लेकिन वो हर बार इसे रिजेक्ट कर देती हैं. ये एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता हैं जिन्हें फिल्म आशिक बनाया आपने से खूब पहचान बनी. बॉलीवुड ठिकाना को दिए एक हालिया इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा- 'मैं पिछले 11 सालों से बिग बॉस में हिस्सा लेने से इनकार कर रही हूं. वो हर साल मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए मजबूर करते हैं. मैं उन्हें हर साल डांटती हूं. मैं ऐसी जगह नहीं रह सकती. मैं अपने परिवार के साथ भी नहीं रहती. हम सबका अपना-अपना स्पेस है.''मर्द और औरत एक ही बिस्तर पर...'तनुश्री दत्ता ने आगे कहा- 'उन्होंने मुझे शो में हिस्सा लेने के लिए 1.65 करोड़ रुपए ऑफर किया है. क्योंकि उन्होंने एक दूसरे बॉलीवुड सेलिब्रिटी को भी इतनी ही रकम दी थी, वो भी मेरे लेवल की एक्ट्रेस थीं. बिग बॉस मैनेजमेंट से जुड़े एक स्टाइलिस्ट ने तो यहां तक कहा कि वो और पैसे भी दे सकते हैं, लेकिन मैंने मना कर दिया. अगर वे मुझे चांद भी दे दें, तो भी मैं नहीं जाऊंगी. मर्द और औरत एक ही बिस्तर पर सोएं, एक ही जगह लड़ें, मैं ऐसा नहीं कर सकती.''मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, चाहे वो...'एक्ट्रेस ने आगे बताया- 'अपने खाने-पीने को लेकर भी बहुत अलर्ट रहती हूं. वो सोच भी कैसे सकते हैं कि मैं ऐसी लड़की हूं जो किसी रिएलिटी शो के लिए किसी लड़के के साथ एक ही बिस्तर पर सोएगी? मैं इतनी सस्ती नहीं हूं, चाहे वो मुझे कितने भी करोड़ दे दें.'