संगम नदियों का हो या पहाड़ों का, वहां जीवन की संभावना होती है, मंत्री प्रहलाद पटेल ने पुस्तक ‘परिक्रमा’ में किया 30 साल पुराने अनुभवों का जिक्र

Wait 5 sec.

उल्लेखनीय है कि पटेल ने 2 वर्ष पहले ‘उद्गम मानस यात्रा’ शुरू की थी। इसके तहत वो अब तक 108 नदियों के उद्गम स्थलों तक पहुंचे हैं। इसका उद्देश्य मप्र की जीवनदायिनी नदियों के पुनर्जीवन और संरक्षण को लेकर जनजाग्रति लाना है। साथ ही पर्यावरण के प्रति लोगों को चेताना भी है।