Barabanki News: बाराबंकी जिले की साइबर सेल और साइबर थाना ने एक बार फिर शानदार कार्रवाई करते हुए साइबर ठगी के शिकार पीड़ितों को 24.91 लाख की रकम वापस दिलाई है. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में टीम ने त्वरित कार्रवाई कर ठगों की चाल को नाकाम किया. जनवरी 2025 से अब तक कुल 80 लाख से अधिक की रिकवरी की जा चुकी है.