वायरल वीडियो में एक मां ने अपने लड़के को समझाया है कि अगर बीवी का फोन आए तो उससे ये कैसे पता चले कि बीवी का मूड कैसा है. मां ने बेटे क तीन तरह का हालात बताए हैं जिसमें उसने बताया है कि बीवी का मूड कब अच्छा होगा, कब खराब और कब कहना मुश्किल होगा कि कैसा है.