Kannauj Perfume: कन्नौज के इत्र व्यापारियों ने बारिश के मौसम में घरों और ऑफिस में फैलने वाली सीलन की गंध को दूर करने के लिए नेचुरल इत्र तैयार किया है. लेमन ग्रास, सिट्रोनेला और रोजमैरी जैसे प्राकृतिक तेलों से बने ये इत्र न केवल घर-आंगन में ताजगी भरते हैं, बल्कि मच्छर और कीड़ों से बचाव भी करते हैं.