Ghazipur News: लाल कटहल एक ऐसा पौधा है जो स्वाद, पोषण और मुनाफे तीनों का बेहतरीन विकल्प है. इसका गूदा मीठा और मांस जैसा लगता है, जबकि पूरी तरह से शाकाहारी है. इसके बीज भी प्रोटीन और मिनरल्स से भरपूर होते हैं और इसे “सस्ता बादाम” कहा जाता है.