खुरई शहरी थाना क्षेत्र की नरेन नदी में नहाने एक दो बच्चे रविवार को डूब गए। इसमें से एक बच्चे का शव मिल गया। दूसरे की तलाश जारी है। जानकारी के अनुसार खुरई के सागर नाका यादव गली निवासी 13 वर्षीय मयंक यादव नदी में नहा रहा था। वह अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा।