इंदौर के भागीरथपुरा कांड ने सियासी तापमान बढ़ा दिया है। कांग्रेस लगातार सरकार और प्रशासन पर सवाल उठा रही है। अब पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से चुप्पी तोड़ते हुए मामले की न्यायिक जांच की मांग की है। वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कलेक्टर की भूमिका को लेकर प्रशासन की स्वतंत्रता पर सवाल खड़े किए हैं।