रतलाम पुलिस ने 410 ग्राम सोना हड़पने के आरोप में दो कारिगरों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे कारीगर की तलाश में पुलिस पश्चिम बंगाल जाने की तैयारी में है। इन्हें एक सराफा व्यापारी और अन्य कारीगर ने ज्वेलरी बनाने के लिए यह सोना दिया था। कुछ दिन बाद जब वो इनके घर पहुंचे तो ताला लगा मिला, इसके बाद खुलासा हुआ कि वो सोना लेकर भाग गए हैं।