'रहमान डकैत' बनकर साढू के घर छुपा था 7 राज्यों का Wanted, सूरत क्राइम ब्रांच ने पकड़कर भोपाल पुलिस के हवाले किया

Wait 5 sec.

ईरानी डेरे का सरगना राजू को क्राइम ब्रांच ने सूरत से गिरफ्तार किया है। आरोपी रहमान डकैत बनकर अपने साढू के पास छुपा हुआ था। गिरफ्तार आरोपी राजू 7 राज्यों में वांटेड है। वह दो दशक से विभिन्न शहरों में केंद्रीय एजेंसी का अधिकारी या फिर पुलिस अधिकारी बनकर व्यवसायियों से लूट और ठगी की वारदातें कर रहा था।