करूर भगदड़ मामला: CBI हेडक्वार्टर पहुंचे एक्टर व TVK चीफ विजय, होगी पूछताछ

Wait 5 sec.

तमिलनाजु के करूर में हुई भगदड़ के मामले में पूछताछ के लिए टीवीके चीफ और एक्टर विजय सीबीआई हेडक्वार्टर पहुंचे हैं। यहां उनसे पूछताछ की जाएगी। इस मामले में अन्य लोगों से भी सीबीआई ने इससे पहले पूछताछ की है।