कई बार मोबाइल पर अचानक UPI से पैसे कटने का मैसेज आ जाता है और समझ नहीं आता कि भुगतान आखिर किस लिए हुआ। न तो कोई ऑनलाइन खरीदारी की होती है और न ही किसी को पैसे ट्रांसफर किए होते हैं। ऐसे में अकसर यह कटौती UPI AutoPay सब्सक्रिप्शन की वजह से होती है। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे इसको रोक सकते हैं।