छिंदवाड़ा के जुन्नारदेव तामिया मार्ग पर शासकीय कार्यालय के पास लावारिस मिली मिठाई खाने से पीएचई चौकीदार दसरू यदुवंशी की मौत हो गई, जबकि चार लोग बीमार हुए। मामले में पुलिस मर्ग जांच और खाद्य विभाग सैंपल जांच कर रहा है, साजिश की आशंका जताई जा रही है।