बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा पिछले 7 सालों से बड़े पर्दे से दूर हैं. फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने लाइमलाइट से भी दूरी बना ली है. वो लंदन में अपने पति विराट कोहली और बच्चों के साथ चकाचौंध से दूर जिंदगी बिता रही हैं. अनुष्का सोशल मीडिया पर भी कम एक्टिव हैं. वो अपने बच्चों को भी लाइमलाइट से दूर रखती हैं और उनकी फोटोज शेयर करने से बचती हैं. हालांकि, कभी-कभार वो अपनी फीलिंग्स शेयर करने से नहीं हिचकिचाती हैं. हाल ही में अनुष्का ने अपनी बेटी वामिका कोहली के बर्थडे पर एक प्यारा पोस्ट शेयर किया है.अनुष्का शर्मा का प्यार भरा पोस्ट11 जनवरी 2026 को अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की बेटी वामिका 5 साल की हो गई. बेटी के बर्थडे पर एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को रीशेयर किया है जो मदरहुड की खूबसूरत जर्नी को जाहिर करता है. इस पोस्ट में लिखा गया, 'मां बनना आपको उन तरीकों से बदल देता है जो मायने रखते हैं. आपको पहले जैसा रहने की जरूरत नहीं है.' पोस्ट में लिखा गया कि मदरहुड को खुद को बदलने दें.इस पोस्ट से अनुष्का शर्मा खुद को रिलेट करती हैं. उन्होंने बेटी के बर्थडे पर एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी बेटी उनके लिए कितनी अहमियत रखती हैं. एक्ट्रेस ने इसे रीशेयर करते हुए लिखा, 'मैं अपने उस वर्जन में वापस नहीं जाना चाहती जो तुम्हें नहीं जानता था, मेरी बच्ची. 11 जनवरी 2021.' अनुष्का का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं जिसपर फैंस प्यार लुटा रहे हैं. बता दें कि, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी 11 दिसंबर 2017 में हुई थी. इसके बाद 11 जनवरी 2021 में कपल ने अपनी लाडली बेटी वामिका का वेलकम किया. वामिका अब को 5 साल की हो गई हैं. वहीं कपल को एक बेटा भी है जिसका नाम अकाय है. अनुष्का ने 15 फरवरी 2024 को अकाय को जन्म दिया था. फिलहाल, एक्ट्रेस लाइमलाइट और इंडस्ट्री से दूर लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ जिंदगी बिता रही हैं. वो झूलन गोस्वामी की बायोपिक चकदा एक्सप्रेस में नजर आने वाली हैं, लेकिन यह फिल्म कब रिलीज होगी, अभी इस पर कोई अपडेट नहीं है.