Pakistan News: अमेरिका में पीएचडी करने वाले पाकिस्तानी छात्र जोरैन निजामानी ने पाकिस्तानी अखबार 'द एक्सप्रेस ट्रिब्यून' में 1 जनवरी को 'सबकुछ खत्म हुआ' टाइटल से एक लेख छपवाया था। उन्होंने अपने इस आर्टिकल में पाकिस्तान के सत्तासीन उम्रदराज नेताओं और सेना पर कड़ा प्रहार किया।