भोपाल में BMHRC ने एक मरीज के लिए जीवनदायिनी भूमिका निभाई। 54 वर्षीय महिला के गर्भाशय में 15 सेंटीमीटर का ट्यूमर था, जो आसपास के अंगों को दबा रहा था और पेशाब व शौच में गंभीर समस्या पैदा कर रहा था। BMHRC के डॉ. सोनवीर गौतम और डॉ. संध्या इवने ने चार घंटे तक चली जटिल सर्जरी सफलता पूर्वक की और महिला को नई जिंदगी दी।