Hindi Panchang Today: 12 जनवरी माघ कृष्ण नवमी तिथि, शुभ मुहूर्त और राहुकाल देखें

Wait 5 sec.

Hindi Panchang 12 जनवरी 2026: आज 12 जनवरी 2026 से माघ महीने के कृष्ण पक्ष की नवमी तिथि और सोमवार है. सोमवार का व्रत रखने से भगवान शिव की असीम कृपा प्राप्त होती है. इसके साथ ही संतान की कामना भी पूरी होती है. सोम प्रदोष व्रत करने से चंद्र दोष से मुक्ति मिलती है. कुंडली में मांगलिक दोष है तो भोलेनाथ को दूध अर्पित करें इसमें केसर डालें.आइए जानते हैं ये दिन किन राशियों के लिए शुभ-अशुभ है, इस दिन का शुभ समय, अशुभ काल, राहुकाल, ग्रह स्थिति और विशेष उपाय भी जानें.12 जनवरी का पंचांग 2026 (Hindi Panchang 12 January 2026)तिथिनवमी (11 जनवरी 2026, सुबह 10.20 - 12 जनवरी 2026, दोपहर 12.42)वारसोमवारनक्षत्रस्वातीयोगधृतिसूर्योदय सुबह 7.15सूर्यास्तसुबह 5.38चंद्रोदयसुबह 2.33, 13 जनवरीचंद्रोस्तदोपहर 12.45चंद्र राशितुलाचौघड़िया मुहूर्तसुबह का चौघड़ियाशुभसुबह 8.34 - सुबह 9.52  शाम का चौघड़ियालाभशाम 5.42 - रात 7.24राहुकाल और अशुभ समय (Aaj Ka Rahu kaal)राहुकाल (इसमें शुभ कार्य न करें)सुबह 8.34 - सुबह 9.52यमगण्ड कालसुबह 11.11 - दोपहर 12.29आडल योगसुबह 7.15 - सुबह 09.05विडाल योगरात 09.05 - सुबह 7.15, 13 जनवरीगुलिक कालदोपहर 1.48 - दोपहर 3.06भद्रा कालसुबह 1.59 - सुबह 7.14, 13 जनवरीग्रहों की स्थिति (Grah Gochar 12 January 2026)सूर्यधनुचंद्रमातुलामंगलधनुबुधधनुगुरुमिथुनशुक्रधनुशनिमीनराहुकुंभकेतुसिंहकिन राशियों को लाभकन्या राशिकरियर में मेहनत का असर दिखने लगेगा.कौन सी राशियां संभलकर रहेंधनु राशिखर्च सोच समझकर करें, रिश्तों में खटास आ सकती है.FAQs: 12 जनवरी 2026Q.कौन सा उपाय करें ?शाम को शिवलिंग के पास घी का दीपक जलाएं, यह बहुत शुभ माना जाता है. Q.कौन से शुभ संयोग बन रहे हैं ?इस दिन धृति योग बन रहा है.Magh Mela 2026 Satua Baba: माघ मेले में सतुआ बाबा का लग्जरी अलग अंदाज, देखने वालों की उमड़ी भीड़Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.