National Youth Day 2026: किशोर नरेंद्र ने रायपुर में बिताए अपने जीवन के महत्वपूर्ण 2 साल, इस शहर ने गढ़ा था 'विश्व विजेता' का व्यक्तित्व

Wait 5 sec.

वर्ष 1877 से 1879 के बीच किशोर नरेंद्रनाथ ने अपने जीवन के लगभग दो महत्वपूर्ण वर्ष इसी शहर में बिताए थे, जिसने उनके भविष्य के आध्यात्मिक चिंतन की नींव रखी। आइए चलते हैं तो रायपुर की यात्रा पर, जहां उनके विचारों को आगे बढ़ाया जा रहा है।