इंदौर के भागीरथपुरा क्षेत्र में 94 प्रतिशत लोगों तक पहुंची Zinc-ORS की कीट, 50 दलों ने किया सर्वे

Wait 5 sec.

Indore Bhagirathpura: भागीरथपुरा इलाके में स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास जारी है। रविवार को क्षेत्र में 50 दलों ने सर्वे किया। दल के 176 सदस्यों ने 924 घरों में ओआरएस और जिंक की कीट वितरित की। साथ ही इलाके से रहवासियों को हेल्थ कार्ड जारी किया गया है।