शराब के नशे में स्कूल पहुंचे टीचर, बोले- 'मैं अपने बेटे को भी नहीं छोड़ता'; यह सुनते ही क्लास से भाग गए बच्चे

Wait 5 sec.

खरगोन जिले के डोंगर चीचली गांव में शिक्षक केशव शारदे ने क्लास में जाकर बच्चों को धमकाया था और कहा था कि 'मैं मेरे बेटे को भी नहीं छोड़ता, मैं छुट्टी पर हूं मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है, हेड मास्टर दारू पीते हैं यह किसने बताया है।' जब बच्चे घबरा कर भागने लगे तो केशव शारदे उनके पीछे गए और कहा कि अभी चार ही बजे हैं।