Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रही है. जहां एक फंक्शन में नागिन गाने पर भाभियों ने ऐसा धमाकेदार डांस किया कि सबकी निगाहें उन्हीं पर टिक गईं. खास बात ये रही कि उनकी कमरिया की मटकने की अदा ने माहौल ही बना दिया. भाभियों के जबरदस्त एक्सप्रेशन्स और दिलकश मूव्स देखकर वहां मौजूद भैया लोग भी दंग रह गए और बस देखते ही रह गए. वीडियो में डांस की एनर्जी और मस्ती इतनी जबरदस्त है कि देखने वाला भी खुद को कहने से नहीं रोक पाएगा – “OMG!