बिहार चुनाव में हर दल का दिखेगा अपना समीकरण, M-Y पर ज्यादातर पार्टियों का जोर

Wait 5 sec.

Bihar Chunav: बिहार विधानसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है. हर दल-गठबंधन ने चुनावी सफलता के लिे रणनीति बना ली है. आश्चर्यजनक ढंग से सभी दलों के एजेंडे में ‘M’ यानी महिलाओं को तरजीह देने की बात कही गई है. नीतीश कुमार ने महिलाओं के लिए बिन किसी ढोल-नगाड़े का जितना काम किया है, उसका मुकाबला बाकी दलों को करना होगा.