जंगलराज! जानें-कब, कैसे और कहां से आया ये शब्द जिसने बिहार की राजनीति में लालू की जमीन खींच ली

Wait 5 sec.

आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव के खिलाफ प्रतिपक्ष का सबसे धारदार हथियार बिहार को 'जंगलराज' के हवाले करने का आरोप है. लालू यादव की राजनीति के साथ चिपक जाने वाला ये शब्द आखिर पहली बार चलन में आया कैसे था? कैसे 'जंगलराज' राज लालू-राबड़ी तो दूर तेजस्वी का भी पीछा नहीं छोड़ रहा है.