अफ़ग़ानिस्तान के मीडिया के अनुसार, तालिबान विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्ताक़ी को उनके नेता हिबातुल्लाह अखुंदज़दा से भारत और रूस दौरे को लेकर विशेष निर्देश मिला था. मुत्ताक़ी को इन दोनों दौरों से पहले अखुंदज़दा ने मिलने के लिए कंधार बुलाया था.